Movie Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ रही ‘ब्रह्मास्त्र’ की चमक, ‘चुप’ और ‘धोखा’ का भी हुआ बुरा हाल
बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्में दर्शकों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र से लेकर सनी देओल की चुप और आर माधवन की धोखा तक सभी फिल्में लगातार दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं। इनमें कुछ फिल्में जहां अपनी इस कोशिश में कामयाब रही तो वहीं कुछ अब भी संघर्ष कर रही हैं। इसी बीच बीते दिन इन फिल्मों की हुए कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है। तो चलिए जानते हैं सोमवार को कैसा रहा सभी फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड-
ब्रह्मास्त्र
चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट
मशूहर अभिनेता आर माधवन की फिल्म धोखाः राउंड द कॉर्नर शुरुआत से ही दर्शकों को लुभाने में नाकाम नजर आ रही है। यह फिल्म भी सिनेमा दिवस के मौके पर रिलीज की गई थी, जिसके चलते पहले दिन फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली थी। लेकिन उसके बाद से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी बीच सोमवार को हुए फिल्म के कारोबार के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म ने चौथे दिन महज 20 लाख की कमाई की है। वहीं, कुल कमाई की बात करें तो फिल्म ने चार दिन में महज 2.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
बीते दिनों रिलीज हुए तमिल फिल्म 'वेंधु थानिंधथु काडू' की हालत भी अब पस्त होती नजर आ रही है। रिलीज के पहले दिन बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म से उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। लेकिन कमाई में हर आई गिरावट के चलते यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। वहीं, बात करें तो 12वें दिन हुई कमाई की तो फिल्म ने अपने दूसरे सोमवार को सिर्फ 65 लाख का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुछ कलेक्शन 33.90 करोड़ तक पहुंच गया है
Comments
Post a Comment