सिर्फ मुंबई से कमा लिए हैं 60 करोड़ बात करें मुंबई की तो सिर्फ मायानगरी से ही फिल्म ने अभी तक 60 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। फिल्म का पहला पार्ट उस मोड़ पर खत्म हुआ है कि अब दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे कई सवालों के जवाब हैं जो दर्शक जानना चाहते हैं। ऐसे में अयान मुखर्जी के ऊपर जिम्मेदारी बहुत बड़ी होगी।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' का अब तक का प्रदर्शन लोगों की उम्मीद के विपरीत रहा है। अगस्त के महीने में कुछ फिल्मों की रिलीज के दौरान बायकॉट का ट्रेंड खूब चला और इसका असर फिल्मों के कलेक्शन पर भी दिखा। लिहाजा, वर्षों की मेहनत और अच्छे-खासे बजट से तैयार की गईं फिल्में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। उन फिल्मों का हश्र देखकर 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी एक डर था, लेकिन रिलीज के पहले सप्ताह ही यह डर दूर होता रहा। दूसरे सप्ताह जरूर फिल्म के कलेक्शन में कुछ कमी आई, लेकिन यह दोबारा पटरी पर लौटा। यह फिल्म की रिलीज का तीसरा सप्ताह चल रहा है और आज इसके 20वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित 9 सितंबर 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' लगातार चर्चा में बनी हुई है। तमाम नकारात्मक टिप्पणियों के बीच फिल्म ने पहले सप्ताह अच्छा प्रदर्शन किया और सभी को चौंका दिया। दूसरे सप्ताह फिल्म का कलेक्शन थोड़ा घटा। लेकिन, फिर मानो 'नेशनल सिनेमा डे' (23 सितंबर 2022) ने कमान संभाल ली हो। एक बार फिर कलेक्शन ने गति पकड़ी। हालांकि, दूसरे सप्ताह का कलेक्शन पहले सप्ताह जैसा तो नहीं रहा, लेकिन ठीक-ठाक रहा। बता दें कि नेशनल सिनेमा डे पर फिल्मों के टिकट 75 रुपये में बेचे गए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका सबसे ज्यादा फायदा 'ब्रह्मास्त्र' को मिला। शायद इसी से प्रेरित होकर मेकर्स ने एक बार फिर नवरात्रि के तोहफे के रूप में दर्शकों को 100 रुपये के टिकट पर फिल्म देखने के ऑफर दिया।
Chup Box Office Collection Day 5: दर्शकों के लिए तरस रही चुप, पांचवें दिन महज इतनी कमाई पर सिमटी सनी की फिल्मBrahmastra Box Office Collection Day 19: बेअसर साबित हो रहा सस्ते टिकट का ऑफर? 19वें दिन इतना ही रहा कलेक्शन
बता दें कि अयान मुखर्जी ने एलान किया था कि नवरात्रि के शुरुआती चार दिन टिकट के दाम 100 रुपये रहेंगे। शुरुआती दो दिन तो इसका खास फायदा नहीं दिखा। तीसरे रविवार (17वें दिन) के मुकाबले तीसरे सोमवार (18वें दिन) का कलेक्शन काफी कम रहा। इसी तरह अठारहवें दिन भी कलेक्शन में कमी आई। अब 20वें दिन (तीसरे बुधवार) का कलेक्शन सामने आ गया है। इसमें गिरावट तो आई है, लेकिन मंगलवार की तुलना में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं है। 19वें दिन (दूसरे मंगल) को फिल्म ने 1.85 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया। वहीं, शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 20वें दिन करीब 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 259.46 करोड़ रुपये हो गया है।
रिलीज़
अप्रैल 2018 में त्रयी फिल्म की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई थी जिसमें भाग 1 के लिए क्रिसमस 2019 की योजना बनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे समर 2020 के लिए धकेल दिया गया।अब ट्रायलॉजी सीरीज का ये पहला पार्ट, 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी |
विवाद
फिल्म के ट्रेलर में रणबीर कपूर के इंट्रोडक्शन सीन में उन्हें मंदिर में जूते पहने दिखाया गया है. यह चीज जब सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस की, तो मानों बवाल ही मच गया | कई यूजर्स रणबीर और फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को खरी-खरी सुनाने लगे | कुछ यूजर्स का कहना है कि ट्रेलर अच्छा था लेकिन मेकर्स को इस जूते वाले सीन पर ध्यान देना चाहिए था | वहीं एक यूजर ने तो प्रधानमंत्री को टैग कर कहा कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले सप्ताहांत (वीकएंड) पर 124.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे सप्ताहांत पर फिल्म ने 42.03 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, तीसरे सप्ताहांत भी फिल्म ने शुक्रवार को मनाए गए नेशनल सिनेमा डे का फायदा उठाते हुए 23.12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म का चौथा सप्ताहांत कैसा निकलता है। दिलचस्प बात यह है कि 30 सितंबर को 'पीएस 1' और 'विक्रम वेधा' भी रिलीज हो रही हैं, ऐसे में फिल्म को कांटे की टक्कर मिलने वाली है।
Comments
Post a Comment