Chup Box Office Collection Day 5: दर्शकों के लिए तरस रही चुप, पांचवें दिन महज इतनी कमाई पर सिमटी सनी की फिल्म

दुलकर सलमान और सनी देओल की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के बावजूद भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं। जी हां, बीते 23 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई इस फिल्म का कमाई का ग्राफ दिन प्रतिदिन गिरता ही जा रहा है। अपनी रिलीज के पहले दिन धमाकेदार कमाई करने के बावजूद 'चुप' बॉक्स ऑफिस पर पस्त होती नजर आ रही है। पहले ही दिन अपनी लागत का 32 फीसदी हिस्सा कमा लेने वाली सनी देओल की इस फिल्म की हालत पांचवें ही दिन खराब दिखाई दे रही है। 


ओपनिंग डे पर कमाल की कमाई करने वाली 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट' अपने पांचवें दिन ही दर्शकों के लिए तरसती दिखाई दी। आर बाल्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से पहले दिन मिली प्रतिक्रिया देखकर उम्मीद की जा रही थी कि 'चुप' सनी देओल की पिछली फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट पर ब्रेक लगाएगी। लेकिन इसके गिरते कलेक्शन ने सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जी हां, लगातार गिरते कारोबार को देखते हुए यह फिल्म सनी देओल के करियर की 13वीं फ्लॉप फिल्म बनती जा रही है। फिल्म ने पहले दिन करीब 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद दूसरे दिन इसके कारोबार में कमी देखी गई थी। 'चुप' ने दूसरे दिन 2.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

Brahmastra Box Office Collection Day 19: बेअसर साबित हो रहा सस्ते टिकट का ऑफर? 19वें दिन इतना ही रहा कलेक्शन

पहले दो दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद तीसरे दिन 'चुप' की कमाई में उछाल देखा गया था। तीसरे दिन सनी देओल की फिल्म ने 2.25 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म के चौथे दिन के कारोबार में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई थी और इसने सिर्फ 82 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं अब फिल्म के पांचवें दिन की कमाई भी सामने आ गई है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म ने पांचवें दिन महज 80 लाख रुपये ही कमाए हैं। दिन-ब-दिन फिल्म की स्थिति खराब होती जा रही है। पांच दिन के कारोबार के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 9 करोड़ रुपये हो गया है। 

आर बाल्की द्वारा निर्देशित, चुप एक साइकोलॉजिकर थ्रिलर फिल्म है। सनी देओल और दुलकर सलमान के अलावा इस फिल्म में पूजा भट्ट, श्रेया धनवंतरी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। साथ ही फिल्म में अमिताभ बच्चन का कैमियो भी है। इसके जरिए निर्देशक आर बाल्कि ने सिनेमा के कालजयी फिल्मकार गुरुदत्त को ट्रिब्यूट दिया है। राकेश झुनझुनवाला, जयंतीलाल गड़ा, अनिल नायडू और गौरी शिंदे के निर्देशिन में बनी चुप, आठ हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। मतलब रिलीज के दो महीने यानी 23 नवंबर 2022 के बाद यह फिल्म ओटीटी पर आएगी।

सनी देओल की इस फिल्म में दुलकर सलमान प्रमुख भूमिका में है। वहीं स्कैम 1992 वाली श्रेया धनवंतरी युवा फिल्म क्रिटिक के रोल में जच रही है। कहने को तो ये एक साइको थ्रिलर फिल्म है लेकिन यह फिल्म अपने आप सिनेमा और गुरु दत्त साहब को समर्पित एक बेहतरीन फिल्म मानी जा सकती है। जिसके संवाद काफी मीनिगंफुल है।साउथ स्टार दुलकर सलमान इस फिल्म में काफी शानदार काम करते है। उनके अभिनय कला को देखकर आप ना चाहते हुए भी उनके दीवाने हो जाएंगे। श्रेया धनवंतरी के साथ उनकी लव स्टोरी काफी सुंदर लगती है। सालों बाद सनी देओल को बड़े पर्दे पर देखना सुखद लगता है। अपने एंग्री यंगमैन किरदार को तोड़ते हुए सनी देओल ने काफी सराहनीय काम किया है। उम्र के इस पड़ाव में सनी की एनर्जी कहीं भी दुलकर सलमान से पीछे नहीं रहती। पूजा भट्ट भी अपने किरदार के साथ न्याय करती है। सालों बाद उन्हें पर्दे में इस हालत में देखना काफी चुभता है लेकिन जल्द ही अभिनेत्री अपने अभिनय से 90 के दशक की हीरोइन वाली छवि तोड़ देती है।

What is the release date of 'Chup: Revenge Of The Artist'?
Release date of Sunny Deol and Dulquer Salmaan starrer 'Chup: Revenge Of The Artist' is 2022-09-23

Comments

Popular posts from this blog

Brahmastra creates HISTORY on Day 15 by; clocks 85 percent occupancy to collect Rs. 10 crores

'Cobra' box office collection day 1: Vikram starrer mints Rs 12 crore

INC APPROVED NURSING COLLEGES IN INDIA session 2021-22