Brahmastra Box Office Collection Day 19: बेअसर साबित हो रहा सस्ते टिकट का ऑफर? 19वें दिन इतना ही रहा कलेक्शन
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' लगातार चर्चा में है। सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड और तमाम नकारात्मक टिप्पणियों के बीच रिलीज हुई इस फिल्म पर सबकी निगाहें थीं। दर्शकों का एक धड़ा इस विश्वास में था कि बॉलीवुड की तमाम फिल्मों की तरह 'ब्रह्मास्त्र' का वार भी काम नहीं आएगा। वहीं, इस फिल्म को बनाने में करीब एक दशक खपाने वाले मेकर्स और सितारों को उम्मीद थी कि फिल्म करिश्मा करेगी। ऐसा ही हुआ। पहले सप्ताह में फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। दूसरे सप्ताह में रफ्तार थोड़ी कम हुई तो नेशनल सिनेमा डे वरदान बन गया और कलेक्शन के मामले में फिल्म ने फिर गति पकड़ी। अब फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे सप्ताह में हैं। फिल्म का तीसरे सोमवार (18वें दिन) का कलेक्शन थोड़ा निराशाजनक था। अब फिल्म का 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
बता दें कि रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन जैसे चर्चित सितारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म की रिलीज के दूसरे सप्ताह में जहां 'नेशनल सिनेमा डे' इसके गिरते कलेक्शन को उठाने में मददगार साबित हुआ, वहीं तीसरे सप्ताह में मेकर्स खुद एक शानदार ऑफर ले आए। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने एलान किया कि तीसरे सोमवार से तीसरे गुरुवार यानी शारदीय नवरात्रि के शुरुआती चार दिनों तक फिल्म के टिकट 100 रूपये दाम में बेचे जाएंगे। जाहिर सी बात है कि फिल्म के कलेक्शन में इजाफे के लिए निर्देशक यह स्कीम लेकर आए। लेकिन, क्या वाकई में इसका फायदा हुआ है? यह जानना दिलचस्प है।
बता दें कि 'ब्रह्मास्त्र' ने पहले सप्ताहांत (वीकएंड) पर 124.49 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे सप्ताहांत पर फिल्म ने 42.03 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, तीसरे सप्ताहांत भी फिल्म ने शुक्रवार को मनाए गए नेशनल सिनेमा डे का फायदा उठाते हुए 23.12 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। रिलीज के 17वें दिन (तीसरे रविवार) को इस फिल्म ने 6.30 करोड़ का कलेक्शन किया और 18वें दिन 2 करोड़ रूपये की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर की है। फिल्म का 19वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 19वें दिन (दूसरे मंगल) फिल्म ने 1.85 करोड़ रूपये का ही कलेक्शन किया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 257.98 करोड़ रुपये हो गया है।
बता दें कि रविवार से मंगलवार तक फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट जारी है। सस्ते टिकट के बाद भी कलेक्शन में कोई जादुई उछाल नहीं नजर आ रहा है। मेकर्स वीकेंड पर एक बार फिर कलेक्शन में सुधार की उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन, दूसरी तरफ 30 सितंबर 2022 को पीएस 1 और विक्रम वेधा भी रिलीज हो रही हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएस 1 के मेकर्स भी टिकट के दाम 100 रुपये करने की तैयारी में हैं। हालांकि, अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में अब फिर से उछाल आना मुश्किल है। हालांकि, फिल्म के अब तक के कलेक्शन को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म अपनी लागत के करीब पहुंच चुकी है।
Comments
Post a Comment