Rajasthan Political Crisis अशोक गहलोत का कटेगा पत्ता? कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर संशय बरकरार, दिग्विजय सिंह और खड़गे भी तैयार

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी दोतरफा रणनीति पर अमल कर रही है। अशोक गहलोत गुरुवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। वहीं, कांग्रेस दूसरे उम्मीदवार की तलाश कर रही है।

Rajasthan Political Crisis: Decisions will be taken as per time to come, says Ashok Gehlot

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में पार्टी दोतरफा रणनीति पर अमल कर रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिल सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ पार्टी दूसरे उम्मीदवार की संभावना भी तलाश रही है। इसमें दिग्विजय सिंह और मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम शामिल हैं। दिग्विजय सिंह शुक्रवार को नामांकन कर सकते हैं।

पार्टी हाईकमान अपनी छवि को लेकर भी सावधान है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व नहीं चाहता कि राजस्थान घटनाक्रम के बाद कोई गलत संदेश जाए। इसलिए, पार्टी की कोशिश है कि अशोक गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करें। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के मुताबिक राजस्थान में कोई ड्रामा नहीं हुआ। एक-दो दिन में स्थिति साफ और सामान्य हो जाएगी।

अशोक गहलोत के करीबी नेताओं का कहना है कि स्थिति गुरुवार शाम तक साफ हो जाएगी। अध्यक्ष पद के चुनाव में गहलोत पार्टी नेतृत्व के आदेश का पालन करेंगे। ऐसे में यह सवाल है कि गहलोत और थरूर के साथ दिग्विजय सिंह भी नामांकन करते हैं, तो लड़ाई त्रिकोणीय हो जाएगी। हालांकि, कई नेता मानते हैं कि दिग्विजय सिंह की दावेदारी गहलोत पर दबाव बनाना है।

चुनाव को लेकर संशय बरकरार
कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर पार्टी में संशय बरकरार है। अभी तक यह तय नहीं है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में कौन-कौन उम्मीदवार होंगे। नामांकन प्रक्रिया शुरू हुए चार दिन बीत गए हैं। अभी तक किसी उम्मीदवार ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है। ऐसे में उम्मीद है कि शशि थरूर सहित सभी बाकी उम्मीदवार भी शुक्रवार को अपना नामांकन करेंगे।

खड़गे भी तैयार
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी संकेत दिए हैं कि वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। उनके एक करीबी नेता ने कहा कि खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि पार्टी जो निर्णय लेगी, वह उसका पालन करेंगे। हालांकि, पार्टी के कई नेता मानते हैं कि खड़गे दक्षिण भारत से हैं। अध्यक्ष पद के लिए पार्टी को हिंदी भाषी नेता को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एंटनी की सोनिया से मुलाकात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी ने राजस्थान घटनाक्रम के बाद पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में उम्मीदवार को लेकर बनी भ्रम की स्थिति के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात के बाद एंटनी ने कहा कि पार्टी और राजनीतिक मामलों पर चर्चा की है। राजस्थान घटनाक्रम के बाद स्थितियों पर चर्चा के लिए पार्टी अध्यक्ष ने बुलाया था।

विधायकों की राय रखेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भसोरेमंद मंत्री पीएस खाचरियावास ने कहा कि गहलोत दिल्ली जा रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे और पार्टी नेतृत्व को पार्टी के वफादार 102 विधायकों की राय के बारे में बताएंगे। अभी वह अपने पद से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।

राजस्थान पर्यवेक्षकों में मतभेद
राजस्थान में रविवार को हुए घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पर्यवेक्षकों में भी मतभेद हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी महासचिव अजय माकन जहां इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी शामिल मानते हैं, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे की राय अलग है। खड़गे ने गहलोत को अलग रखा है।

Rajasthan Crisis, Congress Political Crisis Updates, September 28: Rajasthan CM Ashok Gehlot’s loyalist and minister PS Khachariyawas on Wednesday confirmed that the CM will not be resigning today. The minister said: “Gehlot will go to Delhi at 5.30 pm and discuss about the opinion of 102 MLAs to the central leadership of the party. His visit to delhi was planned beforehand. He is the abhibhavak (guardian) of 102 MLAs. We have told him our opinions, it is his duty to raise our voice and the voice of people in Rajasthan. And he will raise it because he gave his word.” The minister added, “Whether he will file nomination or not, only Ashok Gehlot or the central leadership know about it.”

With the Rajasthan episode posing a significant challenge before the party, the Congress president has initiated discussions with senior party leaders from across the country to resolve the crisis even as the fate of Gehlot who was considered frontrunner for the top party post remained uncertain.

Two days after around 90 MLAs loyal to Chief Minister Ashok Gehlot skipped the Congress Legislature Party (CLP) meet, the Congress’s chief whip in Rajasthan, Mahesh Joshi, on Tuesday defended what transpired on Sunday evening, adding that he is “ready to face the consequences”. Also, several MLAs and ministers met CM Gehlot in the evening while Sachin Pilot reached Delhi on Tuesday afternoon. With his nomination for party president’s post under cloud, sources said CM Gehlot told the ministers and MLAs that, “meri toh pehle bhi ichha nahin thi (I was not keen earlier too), rest is up to the party leadership”.

About

Description

Ashok Gehlot is an Indian politician serving as the current Chief Minister of Rajasthan. He held this position from December 1998 to 2003, and from 2008 to 2013, and again from 17 December 2018. He represents Sardarpura constituency of Jodhpur as Member of Legislative Assembly of Rajasthan.

Comments

Popular posts from this blog

'Cobra' box office collection day 1: Vikram starrer mints Rs 12 crore

Dobaaraa box office collection Day 7: Taapsee Pannu's film to wrap up with Rs 5 crore

INC APPROVED NURSING COLLEGES IN INDIA session 2021-22