Chup Box Office Collection Day 4: 'दहाड़' के बाद बॉक्स ऑफिस पर 'चुप' हुई सनी देओल की फिल्म! चौथे दिन नहीं चला जादू

Chup Box Office Day 4: सोमवार को ठीक-ठाक रहा सनी देओल की फिल्म का सिलसिला, बस हुई इतनी ही कमाई



Chup Box Office Day 4 सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म चुप लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। हालांकि सोमवार को फिल्म के कलेक्शन पर थोड़ा असर जरुर पड़ा और फिल्म महज बॉक्स ऑफिस पर इतना कलेक्शन कर पाई।
Chup Box Office Day 4: सनी देओल और दुलकर सलमान स्टारर फिल्म 'चुप' लगातार अच्छी कमाई कर रही है। 28 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वीकेंड पर लगभग 7.13 करोड़ की कमाई की। ये साइको थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं। हालांकि वीकेंड में जहां थिएटर में 'चुप' को देखने लोग पहुंचे, तो वहीं सोमवार को फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा। सनी देओल की फिल्म ने सोमवार को करोड़ों का नहीं बल्कि लाखों का बिजनेस किया है।

सोमवार को सनी देओल की फिल्म 'चुप' ने की इतनी कमाई

सोमवार को सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में करोड़ों की दीवार पार नहीं कर सकी और आर बाल्की की ये मर्डर मिस्ट्री फिल्म सिर्फ 85 लाख पर ही सिमट के रह गई। हालांकि अपने बजट और वर्किंग डे के हिसाब से सनी देओल और दुलकर सलमान की इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ठीक ठाक ही रहा।

अब तक कुल की इतने करोड़ की कमाई

पहले दिन जहां फिल्म ने 3.06 करोड़ के साथ जबरदस्त कमाई की, तो वही दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा और इस फिल्म ने 2.7 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन रविवार को फिल्म एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना पायी और फिल्म ने 2 करोड़ कमाए, लेकिन चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन ठीक ठाक रहा। अब तक फिल्म ने टोटल बॉक्स ऑफिस 7.98 करोड़ की अब तक की बॉक्स ऑफिस कमाई की है।

लम्बे समय बाद इस फिल्म से सनी देओल ने की है वापसी

सनी देओल को बॉलीवुड में उनके एक्शन अवतार के लिए पसंद किया जाता है। ऐसे में जब ढाई किलो के हाथ के लिए फेमस सनी देओल बिग स्क्रीन पर आए, तो फैंस ने उन पर खूब प्यार बरसाया। फिल्म में उन्होंने पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई। सनी देओल के अलावा सीता रामम स्टार दुलकर सलमान के फिल्म में किरदार को काफी पसंद किया गया। यह फिल्म एक स्टार और समीक्षकों के बीच की कहानी को दर्शाती है।


फिल्म निर्देशक और फिल्म समीक्षक सिनेमाई तिलिस्म से प्यार करने वाले ऐसे दो पक्ष हैं, जिन्हें सिनेमा का मोह तो बराबर का होता है, मगर कई बार सिनेमा को देखने का नजरिया अलग होता है। इसी अनबन पर आधारित है चीनी कम, पा, इंग्लिश विंग्लिश, पैड मैन, मिशन मंगल आदि के निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्‍ट।' इसे एक तरह से बाल्की का सिनेमा के कालजयी फिल्मकार गुरुदत्त को ट्रिब्यूट भी कहा जा सकता है, क्योंकि मूल कहानी के बैकड्रॉप में गुरुदत्त की कल्ट फिल्म कागज के फूल की परछाइयां शुरू से अंत तक देखने को मिलती हैं। और तो और इस बार मीडिया स्क्रीनिंग में फिल्म की संपूर्ण कास्ट और अन्य सितारों के साथ गुरुदत्त की चहेती अभिनेत्री वहीदा रहमान की उपस्थिति इस ट्रिब्यूट को और पुख्ता करती है।

Comments

Popular posts from this blog

Brahmastra creates HISTORY on Day 15 by; clocks 85 percent occupancy to collect Rs. 10 crores

'Cobra' box office collection day 1: Vikram starrer mints Rs 12 crore

INC APPROVED NURSING COLLEGES IN INDIA session 2021-22