About Vikram Vedha Day 1 Collection: अक्षय और आमिर से भी पीछे रहे ऋतिक रोशन, ‘विक्रम वेधा’ की बोहनी सिर्फ इतने करोड़
चलिए जानते हैं 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन कितनी कमाई की है... शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 'विक्रम वेधा' ने अपने ओपनिंग डे पर औसत कमाई करते हुए कुल 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकती है, लेकिन फिर भी फिल्म के बज के हिसाब से यह कलेक्शन आशाजनक नहीं है।
आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका ‘अमर उजाला’ लगातार जताता आ रहा है। खराब मार्केटिंग और लचर पीआर के चलते ऋतिक रोशन के अधिकतर प्रशंसकों को पता ही नहीं चला कि उनकी नई फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सिनेमाघरों तक पहुंच चुकी है। इस बारे में चंडीगढ़, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और देहरादून में ऋतिक रोशन के फैन्स से भी बात की गई। इनमें से अधिकतर फिल्म दर्शकों ने अपने शहर में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज की जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। इन सब कारणों के चलते फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये के करीब रहा है। और, ये कलेक्शन ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ से भी कम है।
पहले दिन कमाए सिर्फ 11.50 करोड़
फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का पहले दिन का कलेक्शन इस साल रिलीज हुईं बड़े सितारों की फ्लॉप फिल्मों ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘बच्चन पांडे’ से भी कम रहा है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘विक्रम वेधा’ ने रिलीज के पहले दिन पूरे देश में सिर्फ 11.50 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया। 190 करोड़ रुपये की कुल लागत के साथ रिलीज हुई फिल्म के लिए ये कलेक्शन काफी निराशाजनक माना जा रहा है। फिल्म को भारत के कुल 4007 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा फिल्म ‘विक्रम वेधा’ विदेश में 104 देशों के 1633 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।
आमिर और अक्षय से भी पीछे
इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन के कलेक्शन के मामले में फिल्म ‘विक्रम वेधा’ पांचवे नंबर पर रही है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ ने साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली हिंदी फिल्म का तमगा पाया है। इसने पहले दिन 36 करोड रुपये कमाए। इसके बाद रही हिंदी दूसरी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ जिसने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये कमाए थे। पहले दिन की कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर 13.25 करोड़ रुपये कमाकर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ रही। और, इसके बाद चौथे नंबर पर पहले दिन 11.70 करोड़ रुपये कमाकर रही आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रही।
ऋतिक की 5 बेस्ट ओपनर फिल्में
ऋतिक रोशन की अपनी फिल्मों में भी फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की ओपनिंग छठे नंबर पर रही है। इसके पहले रिलीज हुई ऋतिक रोशन की पहले दिन की ओपनिंग के हिसाब से टॉप 5 फिल्में इस प्रकार हैं:
फिल्म पहले दिन की ओपनिंग (करोड़ रुपये में)
वॉर (2019) 53.25
बैंग बैंग (2014) 27.54
कृष 3 (2013) 25.50
अग्निपथ (2012) 23.00
सुपर 30 (2019) 11.83
विक्रम वेधा की जमकर एडवांस बुकिंग हो रही है. रिलीज से पहले ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अच्छी कमाई कर ली है. एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 2022 की सेकेंड बिग ओपनर फिल्म बन सकती है.
Comments
Post a Comment