Rajasthan gk top 20 mcq test - 3 || Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

Rajasthan GK - Rajasthan GK In Hindi - Rajasthan GK Question

राजस्थान से संबंधित सभी सामान्य ज्ञान प्रश्न जो राजस्थान राज्य में में होने वाले विभिन्न सरकारी या गैर सरकारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के तयारी के लिए उपयोगी है। राजस्थान जीके के महत्वपूर्ण क्वेश्चन जो राज्य में में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा में पूछा गया हो ।



राजस्थान जीके | राजस्थान सामान्य ज्ञान | Rajasthan Quiz | Rajasthan General Knowledge

 

राजस्थान में पत्रकारिता के भीष्म पितामह हैं ?

  • (A) पं. झाबरमल शर्मा
  • (B) मुनीजित विजय
  • (C) विजय सिंह पथिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

  • राजस्थान में 1857 के विद्रोह की शुरुआत कहाँ से हुई ?

    • (A) नीमच छावनी
    • (B) एनिनपुरा छावनी
    • (C) देवली छावनी
    • (D) नसीराबाद छावनी
    • राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाले थे ?

      • (A) अर्जुन लाल सेठी
      • (B) विजय सिंह पथिक
      • (C) सेठ दामोदर दास
      • (D) सहसमल वोहरा
    • कितने रजवाड़ो एवं राज्यों के एकीकरण से राजस्थान राज्य बना ?

      • (A) 18
      • (B) 16
      • (C) 19
      • (D) 20
    • वर्धा में राजस्थान सेवा संध की स्थापना कब की गई ?

      • (A) 1919
      • (B) 1920
      • (C) 1921
      • (D) 1922
    • मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना जिसके द्वारा की गई, वह है ?

      • (A) माणिक्य लाल वर्मा
      • (B) पं गौरी शंकर
      • (C) मोहन लाल सुखाड़िया
      • (D) भोगी लाल पंड्या
    • वीर भगत समाज किसने स्थापित किया ?

      • (A) गोकुल दास असावा
      • (B) विजय सिंह पथिक
      • (C) जोरावर सिंह बारहट
      • (D) मास्टर आदित्येन्द्र
    • स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद सागरमल गोपा कहाँ के निवासी थे ?

      • (A) जैसलमेर
      • (B) बीकानेर
      • (C) अजमेर
      • (D) जोघपुर
    • लार्ड हेस्टिंग्स संधि स्वीकार करने वाला प्रथम राजस्थानी राज्य था ?

      • (A) करौली
      • (B) उदयपुर
      • (C) जोघपुर
      • (D) कोटा
    • 1857 में आऊवा में किस ब्रिटिश पालिटिकल एजेंट की हत्या की गई ?

      • (A) कैप्टन मोंक मेसन
      • (B) जार्ज पैट्रिक लारेंस
      • (C) कर्नल ई. बर्टन
      • (D) मैप्टन शावर्स

      • राजस्थान की सबसे कम सीमा किस राज्य की सीमा से लगती है ?
    • (A) पंजाब
    • (B) मध्य प्रदेश
    • (C) उत्तर प्रदेश
    • (D) हरियाणा
  • राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
राजस्थान की पाकिस्तान से लगी सीमा की लम्बाई है ?
  • (A) 1070 किमी.
  • (B) 1170 किमी.
  • (C) 1270 किमी.
  • (D) 876 किमी.
राजस्थान के किस प्रदेश में बीहड़ मिलते हैं ?
  • (A) माहि बेसिन
  • (B) चम्बल बेसिम
  • (C) बनास बेसिन
  • (D) लूनी बेसिन
राजस्थान के किस क्षेत्र में विन्ध्य पठार का विस्तार है ?
  • (A) उत्तर-पूर्व
  • (B) दक्षिण-पश्चिम
  • (C) दक्षिण
  • (D) दक्षिण-पूर्व
राजस्थान की सबसे ऊँची पर्वत चोटी है ?
  • (A) बैराठ
  • (B) जरगा
  • (C) तारागढ़
  • (D) गुरु शिखर
राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?
  • (A) अजमेर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) जोधपुर
  • (D) उदयपुर
राजस्थान दिवस कब मनाया जाता है ?
  • (A) 30 मार्च
  • (B) 30 जनवरी
  • (C) 30 जुलाई
  • (D) 1 जुलाई
राजस्थान में बेकार भूमि का क्षेत्र जिस जिले में सबसे अधिक पाया जाता है, वह है ?
  • (A) जालौर
  • (B) जैसलमेर
  • (C) पाली
  • (D) बाड़मेर
  • जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अंतर्राज्यीय सीमा है, वह है ?
  • (A) गुजरात
  • (B) पंजाब
  • (C) हरियाणा
  • (D) मध्य प्रदेश

Comments

Popular posts from this blog

Delhi Crime on Netflix: Could one of these crimes make for season 3 by ज्ञान का भंडार

Brahmastra Box Office Day 12 (Early Trends): Flexing Up The Muscles Before The 75 Rs Ticket Bonanza!